साबूदाना चीला …… इस रेसिपी को आप अपने किसी भी व्रत मे बना सकती है , इसे बनाने मे बहुत ही कम तेल लगता है और ये बहुत ही स्वादिष्ट रेसिपी भी है , तो चलिए बनाते है ….
- तैयारी मे लगा समय : 3 घंटा
- बनने मे लगा समय : 10 मिनट
- लोगों के लिए : 3
आवश्यक सामाग्री : Ingredients For Sabudana Chilla Recipe
- साबूदाना पेस्ट 2कप
- आलू उबले 1 कप (कद्दूकस किया हुआ)
- दही आधा कप
- अदरक हरी मिर्च पेस्ट 1 चम्मच
- नमक स्वादानुसार
- काली मिर्च स्वाद अनुसार
- ऑयल 1/2कप
साबूदाना चीला बानाने की विधि :
- साबूदाना को 3 घंटे पहले भी भिगोकर मिक्सी में पीस लें
- उसमें दही और उबले आलू मिक्स कर लें।
- नमक, मिर्ची,हरी मिर्ची अदरक पेस्ट मिला ले।और पेस्ट बना ले।
- नॉनस्टिक तवे पर ऑयल लगा कर चिला बना ले।
- गरमागरम ही चटनी के साथ सर्व करे ।
सुझाव :
- इसी चिले में आप पनीर या कोई और सब्जी ऐड करके बना सकते हैं
Great!!!! Nice
Good work